50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का समापन, फ्रैंच फिल्म 'पार्टिकल्स' को मिला गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड

22 नवंबर से शुरू हुए 50वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल का 28 नवंबर काे समापन हुआ। इस मौके पर प्रेम चोपड़ा, इलैयाराजा, मंजू बोरा, अरिवंद स्वामी, होबाम पबन कुमार, बिरजू महाराज को सम्मानित किया गया। वहीं फेस्टिवल की बेस्ट एंट्रीज को भी अवॉर्ड दिए गए। समापन में गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी मौजूद रहे।


ये रहे फिल्म फेस्टिवल के विजेता 























































अवॉर्डविजेताफिल्म
बेस्ट डायरेक्टरलिजो जोस पेल्लिसेरीजल्लीकट्‌टू
आईसीएफटी यूनेस्को स्पेशल मेन्शनसंजय पूरन सिंह चौहानबहत्तर हूरें
बेस्ट एक्टर मेल सिल्वर पीकॉक अवॉर्डसियू जॉर्जमारिघेल्ला
आईसीएफटी यूनेस्को गांधी अवॉर्डरिकार्डो साल्वेट्‌टी -
स्पेशल मेंशनअभिषेक शाहहेल्लारो
गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड बेस्ट फिल्मडायरेक्टर ब्लेस हैरिसनपार्टिकल्स
स्पेशल जूरी अवॉर्डपेमा सेदेनबलून
बेस्ट एक्टर फीमेल का सिल्वर पीकॉक अवॉर्ड ऊषा जाधव माई घाट क्राइम नंबर 103/2005
बेस्ट डेब्यू फिल्म ऑफ ए डायरेक्टर अवॉर्ड 

1.मारियस ऑटलीन


2.अमीनिसिदी बोमीदीन



- मॉन्सटर्स 


- अबूलीला 



इन सितारों ने की शिरकत : समापन समारोह को कुणाल कपूर और सोनाली कुलकर्णी ने होस्ट किया। समापन से पहले आयोजित हुए विभिन्न सत्रों में अभिनेता सांसद रवि किशन, विजय देवराकोंडा, रकुलप्रीत सिंह, नित्या मेनन, रोहित शेट्‌टी भी पहुंचे। आयोजन के दौरान हरिहरण ने संगीतमय प्रस्तुति दी। फेस्टिवल की क्लोजिंग 'मर्घे एंड हर मदर' फिल्म से हुई। जिसकी स्क्रीनिंग कला एकेडमी में हुई।