डायरेक्टर शूजित सरकार ने दी बॉलीवुड को सलाह- पहले हम तो सुधर जाएं फिर दुनिया को ज्ञान दें

 फिल्म मेकर शूजित सरकार ने एक ट्वीट कर पूरी फिल्म इंडस्ट्री को आड़े हाथों लिया है। शूजित का कहना है पहले हम तो सुधर जाएं फिर दुनिया को ज्ञान दें। हालांकि इस ट्वीट में यह बात स्पष्ट नहीं है कि वे तेलंगाना दुष्कर्म मामले में अपनी बात रख रहे हैं या किसी और मुद्दे पर, लेकिन इंडस्ट्री के ही कई एक्टर्स ने उनकी इस बात का समर्थन किया है। 


लिखी नैतिकता सुधारने की बात : शूजित ने ट्वीट किया है - बॉलीवुड पहले हम तो सुधर जाएं... फिर ज्ञान दें दुनिया को। नैतिकता पर ज्ञान या विरोध जरूर करें लेकिन साथ में पहले अपना फिल्मी एथिक्स चेक करो। पहले हम अपने डुअलटी (द्वंद्व) को सुधारें। 


कई एक्टर्स ने किया बात का समर्थन : शूजित सरकार की इस पोस्ट पर एक्टर अमित साध, अनूप सोनी, मयंक सक्सेना, पिया वाजपेयी और अजय ब्रह्मात्मज जैसे बड़े नामों ने अपनी बात रखी है। अमित साध ने लिखा है- दादा, आपको प्यार करता हूं और याद भी करता हूं। आप एक कलाकार और इंसान के रूप में मेरी प्रेरणा हैं। 
वहीं अनूप सोनी ने रिप्लाय किया है- आपकी बात में दम है।