कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में एयर इंडिया ने खास भूमिका निभाई है। विदेश में फंसे भारतीयों को निकालने के साथ ही राहत सामग्री पहुंचाने में भारतीय विमान कंपनी सबसे आगे रही है। इसी वजह से पाकिस्तान के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर(एटीसी) ने भी इसकी तारीफ की। दरअसल, एअर इंडिया ने राहत सामग्री के साथ भारत से फ्रैंकफर्ट के लिए स्पेशल फ्लाइट संचालित की थी। इस दौरान सरकारी एयरलाइंस कंपनी ने उन यूरोपीय नागरिकों को सुरक्षित उनके देश पहुंचाया जो भारत में कोरोना की वजह से फंसे थे। एयर इंडिया की ऐसी ही एक फ्लाइट ने जब पाकिस्तान के एयरस्पेस में प्रवेश किया तो वहां के एटीसी ने उसका स्वागत किया।
उस फ्लाइट के कैप्टन ने शनिवार को न्यूज एजेंसी को बताया कि हमने जैसे ही पाकिस्तान के फ्लाइट इन्फॉर्मेशन रीजन(एफआईआर) और पाकिस्तान एटीसी में प्रवेश किया तो ‘अस्सलाम अलैकुम! कहकर हमारा स्वागत किया गया। पाकिस्तान एटीसी के सीनियर कैप्टन ने कहा- यह कराची का कंट्रोल है। फ्रैंकफर्ट में राहत उड़ानों के लिए एअर इंडिया का स्वागत है। हमें आप पर गर्व है कि इस महामारी की स्थिति में भी आप उड़ान भर रहे हैं। गुड लक। बदले में मैंने उन्हें धन्यवाद कहा। कैप्टन ने कहा- यह मेरे और पूरे एयर इंडिया क्रू के लिए बहुत गर्व का पल था, जब हमने पाकिस्तान एटीसी से इस अभियान की तारीफ सुनी।
पाकिस्तान के एटीसी ने ईरान की एयरस्पेस तक पहुंचने में मदद की
इसके अलावा, जब विशेष उड़ानों की कमान संभालने वाले एयर इंडिया के कप्तान ने पाकिस्तान एटीसी से पूछा कि उन्हें ईरान के हवाई क्षेत्र के लिए अगला राडार नहीं मिल रहा है, तो पाकिस्तान ने तेहरान के एटीसी को एयर इंडिया के 2 स्पेशल विमानों की मौजूदा लोकेशन की जानकारी दी। एयर इंडिया के कप्तान ने बताया ईरान के हवाई क्षेत्र से बाहर जाने से पहले वहां के एटीसी ने भी 'ऑल द बेस्ट' कहा।
एयर इंडिया ने भारत में फंसे यूरोपीय देशों के नागरिकों को उनके देश पहुंचाया
एयर इंडिया के बोइंग-777 और 787 के कई चालक दल के सदस्यों को मुंबई और दिल्ली से यूरोप के कई देशों और कनाडा के नागरिकों को उनके देश पहुंचाने के लिए तैनात किया गया था।